Yuvraj Singh is practicing hard to do comeback in team but the news recently came to Yuvraj Singh might have definitely left him shocked. Yuvi was given offer from BCCI that he can play last match of his International cricket career against Sri Lanka. BCCI said they can give Yuvi chance to play against Sri Lanka in the ODI match, as 2nd ODI match between India and Sri Lanka will be played in Mohali, which is the home ground to Yuvraj Singh. Know this story in detail, watch video.
युवराज सिंह कई दफे यो-यो टेस्ट दे चुके हैं, लेकिन अबतक उन्हें इसे पार करने में कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद अब युवी को BCCI ने एक अजीब सा ऑफर दिया है. दरअसल क्रिकेट बोर्ड ने युवी को कहा कि अगर वे अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आख़िरी मैच खेलने के इच्छुक है तो उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच में जगह मिल सकती है. BCCI का कहना है, चूकि श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले दूसरा मैच मोहाली में खेला जाएगा ऐसे में युवी अपने होम ग्राउंड पर क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं.